बागेश्वर: बाजार बंद मेडिकल स्टोर छोड़ सभी दुकानें बंद,व्यापारियों ने फूंका पुतला

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर में ब्रिटिश काल में बने ऐतिहासिक झूला पुल के न खुलने से आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार को बाजार बंद रखा। व्यापारियों ने नुमाइशखेत मैदान से तहसील तक विशाल जुलूस निकाला। इस दौरान एसबीआई तिराहे पर जिला प्रशासन का पुतला भी फूंका।

बंद का असर व्यापक रहा नगर की सभी दुकानें बंद रही। बस एक मात्र मेडिकल स्टोर की दुकान खुली रही। जबकि चाय और सब्जी की दुकानों पर भी ताले जड़े दिखे । व्यापारियों ने बंद का पुरजोर समर्थन किया।व्यापारी लंबे समय से झुलापुल को खोलने की मांग कर रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन का कहना है कि झूला पुल पुराना है जिसके चलते उसे खोलने से खतरा बढ़ सकता है। जिला प्रशासन लगातार झूला पुल की जांच और मरम्मत करने के बाद खोलने के बात कहता है।व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से आश्वासन मिल रहा है लेकिन झूला पुल की ना जांच हो रही है और ना मरम्मत की जा रही है। जिसके चलते उन्हें मजबूर होकर बाजार बंद करने किया है।व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल उत्तरायणी में भी झूला पुल बंद था और व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ। इस साल भी झूला पुल के बंद रहने से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। इस मौके पर व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष कवि जोशी, नवीन लाल साह , पुष्कर किरमोलिया, हेम जोशी समेत नगर के तमाम अन्य नगर के व्यापारी मौजूद रहे।