भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जयंती के संबंध में जिला कार्यालय सभागार में बैठक हुई आयोजित

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर में भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की 10 सितम्बर को मनाये जाने वाले जयंती के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी जिसमें आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गर्इ। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव सहित संबंधित प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत रत्न पं0गोविन्द बल्लभ पंत ने देश प्रदेश व समाज के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। हमें उनके आदशोर्ं का सम्मान करते हुए देश व प्रदेश की उन्नती के लिए कार्य करना चाहिये। बैठक में उन्होंने अवगत कराया है कि वर्तमान कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार एवं गृहमंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करते हुए कार्यक्रम को मनाया जाय। उन्होंने कहा कि जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है उनमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनिटार्इजेशन का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाय तथा कार्यक्रम स्थल को ठीक ढंग से सेनेटाइजर करने को भी कहा। बैठक में सर्व सहमति से तय किया गया है कि प्रात: 09:00 बजे लोनिवि विभाग के तिराहे पर भारत रत्न पं0गोविन्द बल्लभ पंत जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा, जिसमें अधि0अभि0 लोनिवि द्वारा भारत रत्न पं0गोविन्द बल्लभ पंत जी की मूर्ति व शिलापट की साफ सफार्इ, मूर्ति का सु–ढीकरण का कार्य कराये जाने के साथ ही रंगरोगन का कार्य किया जायेगा तथा अधि0अधि0नगरपालिका द्वारा साफ सफार्इ में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे तथा यातायात व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा संचालित की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप पूर्व निर्धारित स्थल पर किये जायेगे, जिसमें नगरपालिका बागेश्वर द्वारा आयोजन स्थल पर साफ सफार्इ व्यवस्था बैठने हेतु कुर्सी आदि की व्यवस्था की जायेगी तथा जनपद अन्तर्गत प्रत्येक कार्यालय में पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की जन्म दिवस पर उनके फोटो/मूर्ति में काल्र्याण कार्यक्रम भी अनिवार्य रूप से आयोजित किया जायेगा। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि पंत जी जंयती के संबंध में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र-छात्रायें की निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता की जाय जो पंत जी के जीवन परिचय एवं वृतांत के संबंधित हो। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाय। तथा शेष सभी कार्यक्रम शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप आयोजित किये जायेगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी परमेन्द्र सकलानी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष हरीश सोनी, गोविन्द सिंह भण्डारी, इन्द्र सिंह परिहार, दलीप सिंह खेतवाल, नरेन्द्र खेतवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Ad Ad