शिक्षक अभिभावक के द्वार कार्यक्रम का आयोजन
रा0इ0का0-नाचती के प्रभारी प्रधानाचार्य दयाल सिंह कुमल्टा के नेतृत्व में एक दिवसीय “शिक्षक अभिभावक के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया– इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के सेवित क्षेत्र के तोक बाॅसे, वरूग के करीब तीन दर्जन से अधिक अभिभावकों से सम्पर्क कर उनके पाल्यों के शैक्षिक व गैर शैक्षिक गतिविधियों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी——शिक्षक अभिभावक के द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन अभिभावकों से सम्पर्क व संवाद करना है जो विभिन्न कारणों से विभिन्न कारणों से विद्यालय द्वारा आयोजित बैठकों में नहीं पहुॅच पाते हैं—-
इसके माध्यम से अभिभावकों को उनके पाल्यों की माह जुलाई, 2021 की मासिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं, गृह कार्य, कक्षा कार्य दिखाया गया व छात्र-छात्राओं की अच्छाईयों, कमियों, रूचियों, आदत, व्यवहार आदि सम्बन्ध में चर्चा की गयी———-