बागेश्वर मानसून सीजन में एन.एच.के ऊपर बहता पानी कभी भी खतरा बन सकता है

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद मुख्यालय बागेश्वर को अल्मोड़ा से जोड़ने वाले एन एच 309 a में नगर के समीप ही त्यूनरा में सड़क के ऊपर से बरसाती गधेरा बह रहा है ।ऊपरी क्षेत्र में तेज बारिस होने से इसमें पानी की तीव्रता भी बढ़ जाती जिसके चलते कुछ समय यातायात भी प्रभावित होता है और हर समय खतरा बना रहता है इस गधेरे की निकासी के लिए अभी तक शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार प्रयास नहीं किये गए हैं इतना ही नही इस नाले में बरसात के सीजन में हर साल पानी चलता है।जरूरत है नाले की निकासी के लिए प्रभावी कदम उठाने की ताकि ये गधेरा कभी किसी बड़ी घटना का कारण न बने और सुगम यातायात क्षेत्र की जनता को मिले।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कुमाऊं की हसीन वादियों में पहुंचे फिल्म स्टार अक्षय कुमार, किए जागेश्वर धाम के दर्शन

1 thought on “बागेश्वर मानसून सीजन में एन.एच.के ऊपर बहता पानी कभी भी खतरा बन सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *