बेरीनाग में पुलिस ने बाहरी लोगों के अभिलेखों की जांच कर सत्यापन अभियान चलाया
बेरीनाग पुलिस ने बाहरी लोगों का सत्यापन किया
थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने बाहरी लोगों का सत्यापन किया ।उन्होंने बाहरी लोगों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्थायी निवास अभिलेखों का जांच की।उन्होंने भवन स्वामियों से भवन किराये पर देने किराये द्रारा का सत्यापन किये जाने की अपील की
उन्होंने कहा कि जो बाहरी लोगों भवन किराये देने पर थाने में सूचना देने कहा जो सूचना नहीं देगा उसके विरुद्ध क़ानूनी कारवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों के सत्यापन से अपराध रोकने में मदद मिलती । सत्यापन को आयें लोगों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर ए एस आई मनोज धौनी, कांस्टेबल मोहन सिंह रंसवाल ,सुरेन्द्र दानू,सुन्दर जेठी मौजूद थे ।