बागेश्वर:नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत आयोजित गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यालयी छात्र छात्राओं की भाषण ,निबंध, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
बागेश्वर 4 नवंबर 2024,नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत आयोजित गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यालयी छात्र छात्राओं की भाषण ,निबंध, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियांशु आर्य नेहा कार्की तथा अवनी बिष्ट ने क्रमशः पहला दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त किया ।भाषण प्रतियोगिता में सुमन नेगी ,संस्कृति पाठक तथा चंदन सिंह परिहार ने क्रमशः पहला दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त किया ।निबंध प्रतियोगिता में नीलान्सा बिष्ट, कामाख्या उपाध्याय तथा तनूजा नेगी ने पहला दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त किया । रंगोली प्रतियोगिता में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर की टीम प्रथम विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर की टीम ने दूसरा तथा विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बागेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।रेन्ज ऑफ़िसर श्याम सिंह करायत ,नमामि गंगे परियोजना के परियोजना अधिकारी विवेक परिहार ,वन दरोग़ा कैलाश चन्द्र पांडे ,वन दरोग़ा भोपाल राम ,वन बीट अधिकारी चंदन राम प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी आदि ने संयुक्तरूप से विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए।प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नमामि गंगे अभियान एक पर्यावरणीयशैक्षिक कार्यक्रम है। गंगा तथा गंगा में मिलने वाली समस्त जल धाराओं को हमेशा साफ़ स्वच्छ रखना है ,निर्मल रखना है ,इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है।रेंज ऑफ़िसर श्याम सिंह करायत ने बताया कि आगामी 11 नवंबर को सरयू गोमती संगम घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा उन्होंने गंगा स्वच्छता की शपथ भी सभी प्रतिभागियों को दिलायी ।परियोजना अधिकारी विवेक परिहार ने नमामि गंगे अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए इसके उद्देश्यों को बताया ।कार्यक्रम का संचालन संजय टम्टा प्रवक्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर हिमांशु चौबे, दीक्षा दानू, प्रियंका टोपाल तथा बी.एड. प्रशिक्षु भी उपस्थित थे।