जनपद बागेश्वर के सृजन के 25वीं वर्षगाठ मनायें जाने को लेकर बैठक आयोजित तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर दिनांक 15 सिंतबर, 2021 को जनपद में बागेश्वर के सृजन के 25वीं वर्षगाठ मनायें जाने के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुइ, जिसमें आयेाजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव सहित संबंधित प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह हम सब के लिए हर्ष का विषय है कि 15 सिंतबर, 2021 को जनपद बागेश्वर की 25वीं वर्षगाठ मनायी जायेगी, इस दौरान जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें वर्तमान कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी गाइडलार्इन का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनिटार्इजेशन जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्यक्रम स्थल को पूर्णत: सेनेटाइजर करना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे उक्त दिवस के दिन अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगाते हुए प्रदर्शनी का आयोजन करें, जिसमें विभागों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाले उच्च एवं नवीन तकनीकी के बारे में आमजन को अवगत कराया जाय, इसके अतिरिक्त उक्त दिवस पर बागेश्वर जनपद के सृजन हेतु योगदान देने वाले विभिन्न व्यक्तियों के विचारो से संबंधित पुस्तिका तैयार की गयी है, जिसका कमेटी द्वारा अवलोकन करने के उपरान्त उक्त दिवस पर विमोचन किया जायेगा। उन्होंने शिक्षा एवं खेल विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त दिवस पर कोविंड गाइडलार्इन के अनुरूप 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की फुटबॉल, बॉलीबॉल व क्रांस कंट्री खेल जैसी प्रतियोगिताओं का अयोजन किया जाय, जिसमें सफल प्रतिभागियों को 15 सिंतबर, 2021 को जनपद बागेश्वर की 25वीं वर्षगाठ के दौरान सम्मानित किया जायेगा। साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दियें कि बागेश्वर सृजन आदि के संबंध में शिक्षा विभाग निबंध आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन करायें ताकि आधिक से अधिक लोगो को जनपद की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के बारे मे जानकारी प्राप्त हो सकें एवं वे इस संबंध में अपने विचार भी रख सकें। बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी परमेन्द्र सकलानी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष हरीश सोनी, गोविन्द सिंह भण्डारी, इन्द्र सिंह परिहार, दलीप सिंह खेतवाल, नरेन्द्र खेतवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Ad Ad