उत्तराखंड: सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आयोजित हैल्थ कैम्पों में मेंटल हेल्थ के विशेषज्ञों को आवश्यक रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें

मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार अध्यक्षता में आज राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को मेंटल हेल्थ पॉलिसी पर पूरी गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। डॉ.आर राजेश कुमार ने कहा कि आई०ई०सी० के माध्यम से मेंटल हेल्थ का प्रचार-प्रसार किया जाए व सभी जनपदों में जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आयोजित हैल्थ कैम्पों में मेंटल हेल्थ के विशेषज्ञों को आवश्यक रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मानसिक रोग में इस्तेमाल होने वाले सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करे । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के रिक्त गैर-सरकारी पदों के संबंध में शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। डॉ.आर राजेश कुमार ने कहा की आउटीच हैल्थ कैम्प में मेंटल हैल्थ विषय पर जागरूकता एवं परामर्श को बढ़ावा दिया जाए। इस विषय पर कार्य करने के लिए सभी जनपदों को निर्देशित करने के लिए आदेश दिए गए।

Ad