उत्तराखंड:कुमाऊं में यहां पुलिस ने दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में ताऊ को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

लोहाघाट

चंपावत: बाराकोट तहसील में नाबालिग दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दुष्कर्म के इस मामले को लोहाघाट पुलिस को स्थानांतरित किया, और करीब 10 घंटे के अंदर ही लोहाघाट पुलिस ने नाबालिग दिव्यांग युवती से रेप के आरोपी मुंह बोले ताऊ को गिरफ्तार कर लिया । लोहाघाट पुलिस ने इस मामले में पॉस्को सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बाराकोट तहसील क्षेत्र के एक गांव में विगत 4 दिसंबर को एक 15 वर्षीय नाबालिग दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म करने वाले उसके 65 वर्षीय रिश्ते के मुंह बोले ताऊ अभियुक्त घटना के बाद से फरार चल रहा था। लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया कि पुलिस के पास मामला आने के बाद पुलिस ने तुरंत अभियुक्त की गिरफ्तारी की कोशिश शुरू कर दी थी। मात्र 10 घंटे के भीतर अभियुक्त को शीतला माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी का मेडिकल करवा कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Ad Ad