कपकोट: ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक ब्लॉक प्रमुख गोविन्द दानू की अध्यक्षता में विकास खण्ड कार्यालय में हुई सम्पन्न ।

ख़बर शेयर करें

(प्रमुख ने कहा प्रत्येक गांव में वन जी० पी०-वन बी०सी० मिशन के तहत एक ग्राम पंचायत में एक बैंक सखी रखे)।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित महिला स्वंय सहायता समूहों के बारे में चर्चा की गई। समूहों के खाते खोलने व सी०सी० एल० करने में आ रही समस्याओं व विवारण पर विचार विमर्श किया गया।

प्रमुख ने कहा कि एन०आर०एल०एम० ने आजादी के अमृत महोत्सव काल (24 सितम्बर 30 सितम्बर 2021 तक) में महिला स्वंय सहयता समूह सदस्यों को व्यवसाय समन्वयक के रूप में समर्पित कर वन जी० पी० वन बीसी सखी अभियान के अन्तर्गत- 2023-24 के अन्त तक ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम एक बीसी सखी की तैनाती का प्रस्ताव था लेकिन आ-तिथि तक धरातल में ये कार्य ना होने पर प्रमुख ने नारजगी व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ब्लॉक के अन्तर्गत N.R.L.M समूहों की 06 एस०एच०जी० महिला समूहों की सदस्यों को S.B.। आर० सेटी बगेश्वर द्वारा प्रशिक्षण देकर वर्तमान में बैंक सखी के रूप में कार्यरत है उसी प्रकार ग्राम्य विकास विभाग पहल करें कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेसिक बैंकिंग सुविधाएँ घर घर जाकर देने के जिए महिला एस०एच०जी० सदस्यों को डिजीपे सखी के रूप में शामिल करते हुए उन्हें एक फिंगर प्रिन्ट डिवाईस उपलब्ध कराये और फिंगर प्रिन्ट डिवाइस का खर्चा भी ग्राम्य विकास विभाग द्वारा वहन किया जायेगा।

डिजीपे- सखी का प्रशिक्षण S.B.। आर सेटी- बागेश्वर अथवा ग्रामीण एवं पंचायतीयराज प्रशिक्षण संस्थान रूद्रपुर से प्रशिक्षण दिलवाकर वन जी०पी० वन बीसी मिशन के तहत विभिन्न बैंकों के माध्यम से और अब तो प्रत्येक गांव के पॉस्ट-ऑफिस भी-इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट बैंक से जुड गये है उनको ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जायेगा। जिससे अन्तिम छोर में बसे दुर्गम व अति दुर्गम क्षेत्र के ग्रामीणों को डोर स्टेप बैकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा डोर स्टेप बैंकिंग सेवाओं में प्रमुख रूप से-बचत खाता, खोलना रकम निकासी, रकम जमा करने के साथ-साथ मनरेगा लेनदेन सहित बैंकिग सेवाओं के अन्य प्रोडक्टस जैसे बीमा एवं पेन्शन वितरण- बृद्धापेन्शन, दिव्यांग, विधवा, किसान सम्मान निधि एवं स्वय सहायता के परिवारों को नि. शुल्क बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करायगे।

बैठक में फसल बीमा, किसान केडिट कार्ड, एवं वित्तिय साक्षरता पर भी विचार विमर्श किया गया।

कपकोट में आर०बी०आई की शाखा से भी चलाऐ जा रहे राष्ट्रव्यापी के जागरूक्ता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल फाड के बारे में केम्प व पोस्टर बैनर के द्वारा लोगों को जागरूप करने को कहा।

बैठक में ज्येष्ठ उप प्रमुख हरीश मेहरा, लीड बैंक अधिकारी एन आर जौहरी, बी०डी०ओ० ख्याली राम, S.B.। आर सेटी डायेक्टर दिनेश कुमार, शाखा प्रवन्धक S.BI अवनेन्द्र कुमार, शाखा प्रवन्धक U.G.Bसीपी जोशी, द्वि नैनीताल बैंक प्रबन्धक जमन सिंह. हरीश कुमार, B.M.M. ओम प्रकाश थपलियाल सीएफएल (R.B.I) विमल सिह आदि थे।