बागेश्वर जनपद के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय इण्टर काॅलेज बदियाकोट में विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

ख़बर शेयर करें

मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा उपलब्ध कराये गये माह दिसम्बर 2025 के प्लाॅन आॅफ एक्शन के अनुपालन में दिनांक 03 दिसम्बर 2025 को ‘विश्व दिव्यांग दिवस’ मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में इस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 03.12.2025 को बागेश्वर जनपद के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय इण्टर काॅलेज बदियाकोट में विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। शिविर में सहायक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे- वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, परित्यक्ता पेंशन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी दी गई। उक्त शिविर में थानाध्यक्ष, कपकोट द्वारा उपस्थित लोगों को साईबर अपराध, आॅनलाईन धोखाधड़ी एवं एन0डी0पी0एस0 एक्ट के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग से आये चिकित्सकों द्वारा 35 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, 04 लोगों का रक्त जांच एवं शुगर जांच की गई तथा निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। उक्त शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 03 वरिष्ठ नागरिकों को छड़ी तथा 03 वरिष्ठ नागरिकों को कान की मशीन प्रदान की गई।
उक्त शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर श्रीमती अनीता कुमारी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता, विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों, नालसा हेल्पलाईन नं0 15100, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, ड्रग्स के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों तथा मोटर वाहन अधिनियम विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा नुक्कड़-नाटक, स्वागत गीत में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेण्टो भी वितरित किया गया।
अतः उक्त सूचना को न्यायहित में अपने-अपने सम्मानित दैनिक समाचार पत्रों में आवश्यक रूप से प्रकाशित करने का कष्ट करें।

                                                                     
Ad Ad