विधानसभा चुनाव:यहां जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डिग्री कॉलेज में पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल का किया निरीक्षण,दिए ये निर्देश
बागेश्वर जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डिग्री कॉलेज में पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल का निरीक्षण कर अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थावार जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि डिग्री कॉलेज के आवश्यक स्थान पर जहां निर्वाचन संबंधी गतिविधियां संपन्न की जानी है,
वहां पूरी व्यवस्था हो जानी चाहिए। उन्होने कहा कि मतदान के दिन कोई असुविधा न हो इसलिये पोलिंग पार्टियों को वितरण हेतु सभी सामग्री व्यवस्थित करके रखी जाएं। 14 फरवरी को मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिये डिग्री कॉलेज चयनित किया गया है। यहां से संबंधित विधानसभाओं को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रवानगी स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल एवं मोबाइल टॉयलेट आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जाए। डिग्री कॉलेज मैदान में विधानसभावार वाहनों को खड़ा कराने के लिए बनाए पार्किंग स्थल के बारे में जानकारी ली,
और कहा कि वाहनों को विधानसभावार चिन्हित पार्किंग स्थल पर ही सुव्यवस्थित रूप से खड़ा कराया जाए तथा इस हेतु साईनेज भी लगायें जाय, तथा प्रकाश की उचित की उचित व्यवस्था हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि रवानगी स्थल पर साफ सफाई, विधानसभावार पोलिंग पार्टियों की रवानगी की सभी तैयारियां जल्द पूरी कर ली जाएं। उन्होंने आरओ को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टी रवानगी के लिए जो टीमें गठित की गयी हैं, वह समय से निर्धारित स्थल पर समय पहुंच जाए। बैरिकेडिंग से संबंधित सभी तैयारी भी पूरी कर ली जाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, बैरिकेडिंग, टेंट, भोजन व्यवस्था, वेलफेयर काउंटर, सैक्टर व जोल मजिस्टे्रट के बैठने की व्यवस्था, ट्रेनिंग आंन डिमांग काउंटर, उपस्थिति व इंक्वायरी काउंटर, सीसीटीवी कंट्रोल रूम समेत अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, रिटर्निंग आफिसर/उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, नोडल अधिकारी बैरिकेडिंग रमेश चन्द्रा आदि मौजूद रहें।