उत्तराखंड में चार मई तक हल्की बारिश के आसार

Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में चार मई तक हल्की बारिश के आसार
देहरादून : उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में आज तेज और झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। वहीं, 30 अप्रैल से चार मई तक अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इस बदलाव से दिन के बढ़ते तापमान में भी कुछ कमी आएगी।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी इलाकों में दिन के वक्त तेज और झोंकेदार सतही हवाएं चलेंगी। जबकि, बुधवार को देहरादून समेत पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल के साथ यूएसनगर में हल्की बारिश हो सकती है। एक मई से पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है, बारिश का यह दौर चार मई तक रह सकता है। इससे मैदानी इलाकों में दिन के तापमान में कुछ कमी आएगी। देहरादून में दो दिन पहले तक जहां तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा था, वहीं सोमवार को 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को दिन का तापमान 35 डिग्री तक रहने का अनुमान है।

Ad Ad
Ad Ad