छात्रसंघ चुनाव मारपीट मामला: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

ख़बर शेयर करें

रानीखेत:छात्र संघ चुनाव परिणाम के बाद मारपीट प्रकरण में दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
यहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश आर्य और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल सिंह देव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जिसमें कहा गया कि पचास वर्ष से अधिक आयु के लोगों द्वारा छात्र संघ चुनाव के बाद छात्रों से मारपीट, रिवाल्वर दिखाने,जबरन वाहन में उठाकर ले जाने, अनुसूचित जाति के लड़कों को जातिसूचक शब्द कहने, मोबाइल लूटने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जो कि संज्ञेय अपराध है लेकिन इस मामले में आरोपियों के खिलाफ चौबीस घंटे तक एफ आई आर दर्ज नहीं हुई और अब गिरफ्तारी में हीलाहवाली की जा रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर धरना व उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदार शासन-प्रशासन की होगी अतैव मामले का संज्ञान लेकर अतिशीघ्र कार्रवाई की जाए।ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष महेश आर्य, ब्लाक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव के अलावा पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अतुल जोशी, एडवोकेट ललित मोहन आर्य, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी,पंकज गुर्रानी,नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, चन्दन सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।