पौड़ी जिले से सांसद प्रत्याशी इन्होंने किया नामाकंन पत्र दाखिल, चार नामांकन पत्र बिके

ख़बर शेयर करें

गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को एक प्रत्याशी की ओर से नामाकंन पत्र दाखिल किया गया। वहीं चार नामाकंन पत्रों की बिक्री हुई। अभी तक 13 नामाकंन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। 27 मार्च नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है।
गढ़वाल लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु चल रही नामाकंन के तीसरे दिन पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडियाकी प्रत्याशी सुरेशी देवी कोहली ने नामाकंन पत्र दाखिल किया। उन्होंने शुक्रवार को ही नामाकंन पत्र खरीदा था। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए अनसूया उनियाल ने नामाकंन पत्र खरीदा। निर्दलीय प्रत्याशी अश्वनी मैंदोला और दीपेंद्र नेगी ने स्वयं नामांकन पत्र खरीदे।
रिटर्निंग अधिकारी/जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि अभी एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

Ad Ad