व्यापार मण्डल बागेश्वर के द्वारा जलमूल्य के देयकों में वृद्धि का विरोध करते हुवे जल संस्थान कार्यालय में की तालाबंदी और फिर




व्यापार मण्डल, बागेश्वर के द्वारा जलमूल्य के देयकों में वृद्धि का विरोध किये जाने के दृष्टिगत दिनाँक 25.03.2025 को उत्तराखण्ड जल संस्थान, शाखा बागेश्वर के कार्यालय में तालाबन्दी की
आज दिनाँक 25.03.2025 को व्यापार मण्डल, बागेश्वर के द्वारा जलमूल्य के देयकों में वृद्धि को लेकर उत्तराखण्ड जल संस्थान, शाखा बागेश्वर के कार्यालय में तालाबन्दी की गयी। इसके परिप्रेक्ष्य में विभागीय अधिकारियों एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के मध्य हुई वार्ता में यह सहमति बनी कि व्यापार संघ द्वारा ऐसे व्यापारियों, जो कि उत्तराखण्ड जल संस्थान, शाखा बागेश्वर के पेयजल उपभोक्ता हैं एवं जिनके जलमूल्य देयकों में वृद्धि हुई हैं एवं उपभोक्ता देयक से संतुष्ट नहीं हैं, की सूची (पूर्ण विवरण सहित) विभाग को उपलब्ध करायी जायेगी। इसके आधार पर उनके प्रतिष्ठानों में विभाग की ओर से जाँच मीटर (चैक मीटर) अधिष्ठापित करते हुए वास्तविक उपभोग किये गये पेयजल की मात्रा के आधार पर नियमानुसार देयक विभागीय टैरिफ के अनुसार संशोधित किये जाने सम्बन्धी कार्यवाही की जायेगी। दोनों पक्ष की ओर से इस हेतु सहमति व्यक्त की गयी।


