विधायक बागेश्वर श्रीमती पार्वती दास ने प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2025-26 का ऐतिहासिक बजट पेश करने पर वित्त मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल को बधाई व शुभकामनाएं की प्रेषित

ख़बर शेयर करें

आज विधायक बागेश्वर श्रीमती पार्वती दास ने प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2025-26 का ऐतिहासिक बजट पेश करने पर वित्त मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल जी को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर विधायक बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 का यह बजट देवभूमि उत्तराखंड में गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, आयुष और पर्यटन के विकास को समर्पित है। यह बजट “NAMO” के सिद्धांतों नवाचार, आत्मनिर्भरता, महान विरासत और ओजस्विता पर आधारित है जो राज्य के विकास के नए अध्याय की शुरुआत करते हैं। यह बजट समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा। यह आर्थिक प्रगति को गति देते हुए वंचित वर्गों को नए अवसर, संसाधन और नीतिगत सहयोग प्रदान करेगा, जिससे समावेशी और आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण होगा।

विधायक ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन व प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन सरकार का यह बजट उत्तराखण्ड को न केवल आर्थिकी के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा, जिससे राज्य का हर नागरिक विकास की यात्रा में भागीदार बनेगा।

Ad Ad