बागेश्वर:जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में मासिक स्टाफ बैठक आयोजित

बागेश्वर, जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को जन कल्याण की योजनाओं विशेषकर यूसीसी एवं जल जीवन मिशन की अपने स्तर से नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन व गैस गोदामों का निरीक्षण करने तथा आपदा प्रभावित गांवों का दौरा कर प्रभावितों को नियमानुसार 24 घंटे के भीतर अनुग्रह राशि वितरित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि तहसील स्तर की शिकायतों का निस्तारण तहसील स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को लक्ष्य निर्धारित करते हुए राशन कार्ड सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश दिए। परिवहन एवं पूर्ति विभाग को पेट्रोल पंपों और बड़े होटलों में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की कार्यवाही करने को कहा। परिवहन विभाग को कार्यप्रणाली में सुधार लाने तथा एसडीएम एवं पुलिस विभाग के सहयोग से वाहनों की फिटनेस, ओवरलोडिंग को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
सेल्स टैक्स विभाग को राजस्व संग्रह बढ़ाने, खाद्य सुरक्षा विभाग को नियमित चेकिंग करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने, तथा श्रम विभाग को श्रमिकों का पंजीकरण एवं सामग्री वितरण हेतु कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को ई-ऑफिस पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
बैठक में अनुपस्थित रहने पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, एसडीएम प्रियंका रानी, एसडीएम अनिल रावत, एसडीएम एल.एम. तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



