एनएसयूआई छात्र नेताओं की माताओं ने लगाई कोटगाड़ी देवी से न्याय की गुहार,नेताओ व अधिकारियो के नाम के झंडे टांगे

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर : जेल मे बंद एनएसयूआई छात्र नेताओं की नाराज माताओं ने पुलिस पर जबरन बेटों को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया। साथ ही कोटगाड़ी देवी से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी कार्यालय गेट पर बागेश्वर, कपकोट के विधायक, एसपी, कोतवाल तथा अभाविप नेताओं के नाम पर झंडे टांके। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उन्हें जल्द मां से न्याय मिलेगा।

रविवार को जेल गए छात्रों की माताओं का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने बेटों जेल भेजने में सरकार, पुलिस तथा स्थानीय विधायकों को जिम्मेदार बताया है। उनका यह कहना था कि कॉलेज पढ़ने वाले बेटों को संगीन धाराओं में जेल भेजकर समाज को कलंकित करने का काम किया है। लूट डकैटी जैसी धाराएं उन पर लगाई है। ऐसी बहरी सरकार व पुलिस से उनका भरोसा उठ गया है। उन्होंने न्याय की देवी कोटगाड़ी से गुहार लगाई है।प्रेमा गड़िया, कमलेश गड़िया की मां, अनिता देवी पंकज कुमार की नीमा देवी, प्रेम दानू की मां और भूपेंद्र कुमार मां रविवार को कोटगाड़ी की त्रिशूल और झंडा लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे उन्होंने देव दरबार से न्याय मांगा। बागेश्वर के विधायक पार्वती दास, कपकोट के सुरेश गड़िया, एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे, कोतवाल कैलाश नेगी तथा अभाविप नेता सौरभ जोशी, दीपक गस्याल आदि के नाम के झंडे वहां लगाए गए। इन पर बेटों को जबरन जेल भेजने का आरोप लगाया गया है।वही एनएसयूाई छात्रों को जबरन जेल भेजे जाने के आरोप तथा एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस का अनशिचतकालीन क्रमिक अनशन रविवार को भी जारी रहा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर भूपेंद्र कुमार और दिव्यांशु कुमार अनशन पर बैठे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक अभाविप कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज नहीं होंगे वह यहीं बैठे रहेंगे। सरकार के इशारे काम करने वाले कोतवाल को भी हटाने की मांग तेज हो गई है। वक्ताओं ने कहा कि विवादित कोतवाल शहर की फिंजा बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, कवि जोशी, राजेंद्र टंगड़िया, गीता रावल, हरीश ऐठानी, भीम कुमार, इंद्रा जोशी, गोकुल परिहार आदि मौजूद रहे।

Ad