नैनीताल-(big news) यहां घरों के करीब तक पहुंची नदी, देखें विडियो

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश के अलर्ट का असर नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। नैनीताल के बेतालघाट, गरमपानी क्षेत्र में कोसी नदी और शिप्रा नदी उफान पर है। जिसके चलते नदी के किनारे रहने वाले लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं।वही पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से नदी के किनारे रहने वाले लोगों को मुनादी कर घर छोड़ने की चेतावनी दी है। बीते दिनों से हो रही क्षेत्र में बारिश के चलते बेतालघाट – भुजान,धनियाकोट – भुजान, भुजान – बेतालघाट,बेतालघाट ओखलढुंगा पहाड़ी से पत्थर गिरने व मलबा आने के चलते बंद है। जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं…. नैनीताल में हो रही तेज मूसलाधार बारिश के चलते नैनी झील का जलस्तर 12 फीट के आसपास पहुंच गया है।जिस वजह से सिंचाई विभाग में नैनी झील के निकासी गेट खोल दिए हैं और नैनी झील का पानी ओवरफ्लो होने की स्थिति में आ गया है