बागेश्वर: प्रेस क्लब में 18 अगस्त 2010 को सुमगढ़ में आपदा के चलते काल-कलवित 18 मासूम बच्चों को श्रद्धांजली की गई अर्पित,पौधरोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें

18 अगस्त 2010 को सरस्वती शिशु मंदिर तप्तकुंड सुमगढ़ में आपदा के चलते काल-कलवित 18 मासूम बच्चों को श्रद्धांजली अर्पित करने हेतु प्रेस क्लब बागेश्वर द्वारा श्रद्धांजली सभा और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम प्रेस क्लब भवन के आगे परीसर में असमय काल-कालवित बच्चों की स्मृति में प्रसिद्ध पर्यावरणविद और वृक्षामित्र नाम से विख्यात श्री किशन सिंह मल ड़ा जी के नेतृत्व में समूहिक रूप से विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इसके उपरांत जिला सूचना विभाग स्थित सूचना केंद्र में आयोजित श्रद्धांजली सभा में दो मिनट का मौन रखकर काल-कालवित बच्चों को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश पाण्डेय कृषक, घनश्याम जोशी, जगदीश उपाध्याय, हरीश सिंह नगरकोटी,राजकुमार सिंह परिहार, वृक्षमित्र किशन सिंह मलड़ा, रमेश प्रकाश पर्वतीय, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज ओली के अलावा अन्य वक्ताओं ने आपदा , जोखिम और सुरक्षा आदि को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी क्षितिज वर्मा द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए। संचालन अध्यक्ष प्रेस क्लब चन्दन सिंह परिहार के द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad