बागेश्वर: रक्षाबंधन पर वृक्षों में रक्षा बाँध कर स्वयं के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प

ख़बर शेयर करें

रक्षाबंधन पर्व पर देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा में बहिनों ने भाइयों को राखी बांधने के साथ ही वृक्षों में रक्षा बाँध कर स्वयं के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया पंडित बसंत बल्लभ जोशी जी द्वारा मंत्रोचार के साथ ही रक्षा सूत्र बाँध कर सभी को प्रसाद वितरण किया पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार कार्य कर रहे वृक्ष मित्र किशन सिंह मलड़ा ने सभी से सुख शांति भाईचारे के साथ स्वस्थ रहने जीवन में असल रक्षाशुत्र जो वृक्ष ही हैं जिन्हें समझना सारे रक्षाशुत्र की सफलता बताई राखी की बधाई के साथ आभार प्रकट किया जहाँ श्रीमती देवकी देवी, रमा देवी ,ममता देवी, मनीषा मलड़ा बिष्ट, प्रकृति, इस्वरा,टीना, मनीषा प्रशांत मलड़ा, भजन सिंह, बसंत बल्लभ जोशी, हेमंतआदि मौजूद रहे।


Ad