बागेश्वर: रक्षा बंधन के पावन पर्व के दिन कांग्रेस ने किया 11 बजे से 12 बजे तक गाँधी पार्क स्टेशन रोड में 1 घंटे का मौन उपवास

ख़बर शेयर करें

पूरे देश में मातृशक्ति और बहनों के साथ हो रहे मारपीट,दुराचार, हत्याओं, जघन्य अपराधों और बदहाल कानून व्यवस्था के विरोध में


भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार के दिन दिनांक आज सुबह 11 बजे से 12 बजे तक गाँधी पार्क स्टेशन रोड बागेश्वर मैं 1 घंटे के मौन उपवास रहा ।

कवि जोशी जिला महामंत्री (संगठन) ने कहा कि आज भाई बहन अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार हैँ परन्तु आज भी देश की माताएँ और बहनें देश में ही सुरक्षित नहीं हैँ।
अंकिता भंडारी हत्या कांडा के बाद भी अगर उत्तराखंड सरकार जाग गई होती तो पुनः उत्तराखंड की बेटी नर्स और देहरादून बस डिपो में 16 साल की नाबालिक छात्रा के साथ गैंगरेप जैसा जघन्य अपराध नहीं होता।
जिस प्रकार धामी जी नें पूरे देश में सबसे पहले उत्तराखण्ड में सिविल कोड़ लागू कर मिसाल पेश की उसी प्रकार उत्तराखंड में सबसे पहले महिला सशक्तिकरण बिल लागू कर के उत्तराखंड की मातृशक्ति को सुरक्षित करने की मिशाल पूरे देश को देंगें और ऐसे अपराधियों को दण्ड देने के लिए अलग से फास्टट्रेक कोट बनायीं जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज उनका देश की सम्पूर्ण मातृशक्ति से निवेदन है कि आज रक्षाबंधन के शुभ दिन सभी अपने अपने भाइयों से देश की सभी बहनों की रक्षा का वचन उपहार के रूप में ले तो तभी देश में हमारी माताएँ और बहनें सुरक्षित रह सकती है।

कार्यक्रम में कवि जोशी जिला महामंत्री (संगठन), सुनील पाण्डेय नगर अध्यक्ष,ईश्वर पाण्डेय प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, गोकुल परिहार जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, भीम कुमार प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस,कुन्दन गोस्वामी obs प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव, प्रकाश वाचमी प्रदेश सचिव NSUI,राहुल कुमार अध्यक्ष छात्र संघ, पंकु कुमार पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि,दियाशु पिंडारी, देवेन्द्र भगरी,

Ad