बागेश्वर: राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़, नशा मुक्ति संकल्प एवं सरदार पटेल के आदर्शों पर आधारित विविध कार्यक्रम सम्पन्न
 
                बागेश्वर,
📌 * सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती जनपद में धूम धाम से मनाई गई।*
📌 राष्ट्रीय एकता दिवस पर बागेश्वर में एकता दौड़, नशा मुक्ति संकल्प एवं सरदार पटेल के आदर्शों पर आधारित विविध कार्यक्रम सम्पन्न
सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे “रन फॉर यूनिटी” दौड़ से हुई, जिसे जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे और पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के ने तहसील परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत पंडित बद्री दत्त पांडे परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में स्कूली, एनसीसी , एनएसएस छात्र-छात्राओं ने नशा एवं एकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लेते हुए सरदार पटेल के जीवन, उनकी नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला और बुद्धिजीवियों ने व्याख्यान दिए।
दर्जा राज्यमंत्री भूपेश उपाध्याय ने सरदार पटेल के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक घटनाओं को साझा करते हुए कहा कि बारदोली सत्याग्रह के बाद उनके नेतृत्व गुणों के कारण ही उन्हें “सरदार” की उपाधि दी गई। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर एकता और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी ने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टि से समझाया कि नशा शरीर और मस्तिष्क दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने की अपील की। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने सरदार पटेल को याद करते हुए युवाओं से नशा त्यागने और एकता बनाए रखने का संदेश दिया।
इस दौरान एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नशामुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया।
विधायक पार्वती दास ने कहा कि नशा समाज और राष्ट्र दोनों को कमजोर करता है। उन्होंने सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने एकता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि एक संकल्प है – एकता और नशामुक्त समाज के निर्माण का। उन्होंने कहा कि जीवन सबसे महत्वपूर्ण है, और नशा व्यक्ति के साथ-साथ राष्ट्र की शक्ति को भी क्षीण करता है। उन्होंने कहा कि नशामुक्त भारत, उत्तराखंड और बागेश्वर के निर्माण में सभी को सहयोग देना होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन के यह साल सर्वाधिक महत्वपूर्ण है और यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि इस समय का सदुपयोग करके जीवन को सही दिशा दी जाए।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे एवं विधायक पार्वती दास ने उपस्थित जनसमूह को एकता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
मुख्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे विधायक बागेश्वर पार्वती दास, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, एसपी चन्द्रशेखर आर घोड़के, सीडीओ आरसी तिवारी, सीएमओ डॉ कुमार आदित्य तिवारी, सीओ अजय शाह, एसडीएम प्रियंका रानी, डीएसओ गुंजन बाला, कार्यक्रम संयोजक संजय परिहार, आशीष धपोला, जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्या, जिला सेवायोजन अधिकारी पीसी गोस्वामी, डीओ पीआरडी अर्जुन सिंह रावत, सभासद प्रेम सिंह हरड़िया तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 
 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
                                         
                                        