बागेश्वर: विश्व मानक दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता व ‘एक पेड़ माँ के नाम ‘कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें

14 अक्टूबर, 2024 बागेश्वर। विश्व मानक दिवस के अवसर पर विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा०इ० का० बागेश्वर के मानक क्लब के सदस्य छात्रों की एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं मानक क्लब के छात्रों द्वारा वृक्षमित्र किशन सिंह मलड़ा के निर्देशन में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें किशन सिंह मलड़ा जी द्वारा प्रदत्त पौधों का रोपण किया गया व उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया।

क्विज प्रतियोगिता से पूर्व छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने कहा कि मानकों की महत्ता को जानना, समझना तथा जागरूक होना उपभोक्ता हित में बहुत महत्वपूर्ण व आवश्यक है। समाज में जागरूकता हेतु मानक क्लब के माध्यम से आई०एस०आई० मार्क व हॉल मार्क की जानकारी प्रदान की जा सकेगी। 14 अक्टूबर को विश्व मानक दिवस का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य उन हजारों विशेषज्ञों के प्रयासों का सम्मान करना है जो मानक विकास संगठनों के भीतर स्वेच्छिक मानकों को विकसित करते हैं तथा उन्हें इस अवसर पर याद करना है जिन्होंने अपना समय व विशेषज्ञता देकर अन्तर्राष्ट्रीय मानकों को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व मानक दिवस की थीम “एक बेहतर दुनिया के लिये साझा दृष्टिकोण” निर्धारित की है।

क्विज प्रतियोगिता में आदित्य कुमार, सौरभ प्रसाद, त्रिभुवन काण्डपाल, दीपक कुवंर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जिन्हें क्रमशः 1000, 750, 500 व 250 रूपये का नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि वृक्षमित्र किशन सिंह मलड़ा व प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। कार्यक्रम का संचालन हेमलता लोहनी ने किया।

इस अवसर पर महिपाल सिंह खेतवाल, हरीश रावल, सतीश चन्द्र, मीरा देवी आदि लोग उपस्थित थे।