“राज्य स्थापना दिवस” के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली बागेश्वर द्वारा आनंदी एकेडमी स्कूल बागेश्वर में लगाई जागरूकता की पाठशाला
“राज्य स्थापना दिवस” के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली बागेश्वर द्वारा आनंदी एकेडमी स्कूल बागेश्वर में लगाई जागरूकता की पाठशाला
पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर श्री अनिल उपाध्याय द्वारा दिनांक 09 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आनंदी एकेडमी स्कूल बागेश्वर में जागरुकता अभियान चलाकर उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को साइबर अपराध, नशा मुक्ति, महिला संबंधी अपराधों आदि के संबंध में जानकारी देकर किया जागरूक।
जिसमें साइबर अपराध के विभिन्न तरीके जैसे- डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया पर सतर्कता, ऑनलाइन गेमिंग के दुष्परिणाम, साईबर बुलिंग /स्टॉकिंग /ग्रूमिंग ,साईबर स्लेवरी आदि की जानकारी दी गई तथा संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या स्थानीय पुलिस से संपर्क करने हेतु सुझाव दिए गए।
इसके अतिरिक्त उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं को *यातायात नियमों का पालन करने, नशे के दुष्प्रभाव समाज में बढ़ रहे बच्चों व महिलाओंं के प्रति होने वाले अपराधों जैसे- बच्चों की मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षा वृत्ति, आदि अन्य अपराधों* के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

