बागेश्वर जनपद में विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर किया गया याद

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद में विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर याद किया गया। विजय दिज़वस 1971 भारत-पाक युद्ध में भारत की विजय पर मनाया जाता है। भारत-पाक इस युद्ध में जनपद के 25 वीर सैनिकों ने शहादत दी। कार्यक्रम में मौजूद शहीदों की पांच वीर नारियां लछिमा देवी, पानुली देवी, नंदी देवी, कलावती देवी एवं चनुली देवी को शॉल भेंट कर सम्मनित किया गया।



विजय दिवस पर शहीद स्थल में जिलाधिकारी आशीष भटगांई समेत अन्य अधिकारियों, वीर नारियों व पूर्व सैनिकों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी ने वीर शहीद सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड़ सैनिकों का प्रदेश है, प्रदेश के सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए हमेशा शहादत दी है, यह हमारे लिए गर्व की बात है।

इस दौरान सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर (से.नि.) चंद्रशेखर आजाद गुप्ता ने 1971 युद्ध की विस्तृत जानकारियॉ दी। उन्होंने बताया कि 1971 भारत-पाक युद्ध में जनपद के 25 वीर सैनिकों ने शहादत दी।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मोनिका, रमेश चंद्र तिवारी, प्रताव सिंह कपकोटी, गोपाल दत्त जोशी, पूरन चंद्र लोहनी, उत्तम सिंह टाकुली, संजय शाह जगाती सहित पूर्व सैनिक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।