उत्तराखंड: यहाँ डंपर की टक्कर से एक युवक की मौत, दो घायल

ख़बर शेयर करें

रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित टांडा भगेड़ी गांव में बुधवार सुबह उस वक्त मातम पसर गया जब गांव के चार युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर भगवानपुर की ओर जा रहे थे और रास्ते में तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में रशीद उर्फ भूरा (35) की मौके पर ही मौत हो गई…जबकि नईम और इज़हारुल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों युवक ईंटें लेकर भगवानपुर में किसी परिचित के घर जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर ताशीपुर गांव के पास पहुंचा, हरियाणा नंबर के डंपर ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतक रशीद के परिवार में छह छोटे बच्चे हैं, जिनमें पांच बेटियां शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रशीद और नईम आपस में जीजा-साले हैं। एक ही हादसे में एक की जान जाना और दूसरे का गंभीर घायल होना…दोनों परिवारों के लिए बड़ा झटका है।
गांव में घटना के बाद शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने डंपर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है…जबकि डंपर चालक फरार बताया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad