हल्द्वानी : बीजेपी मेयर के लिए 124 कार्यकर्ताओं से ली गई राय, 18 ने किया आवेदन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : दिनांक 21/12/2024को भारतीय जनता पार्टी सम्भाग कार्यालय में मेयर पद के लिए 124लोगो से रायशुमारी की गई लोगों में बड़ी उत्सुकता बनी रही लोगों ने बड चढ़कर रायशुमारी में भाग लिया,
पूर्व राज्यमंत्री केदार जोशी जी ने कहा बहुत उत्साह है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में आज जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी के लिए रायशुमारी के लिए लोगों ने सहयोग क्या आगे प्रदेश संगठन फैसला करेगा।रायशुमारी में प्रमुख रहे पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार और प्रदेश प्रवक्ता गौरव पाण्डे मौजूद रहे
सम्भाग कार्यालय में मौजूद रहे जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री रंजन बर्गली, नवीन भट्ट, उपाध्यक्ष प्रतिभा जोशी उपाध्यक्ष हरिमोहन अरोड़ा, भुवन भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।मेयर पद पर दावेदारी जिन लोगों ने की प्रमुख तौर पर नाम आये गजराज सिंह बिष्ट,मोहन गिरी गोस्वामी,नवीन चंद्र वर्मा, महेंद्र कश्यप, मनोज वर्मा, वीरेंद्र जायसवाल ,धर्मेंद्र साहू ,कंचन कश्यप ,जेड ‘ए ‘वारसी, श्रीमती आभा गोस्वामी ,कुणाल गोस्वामी घनश्याम रस्तोगी, हीरालाल साहू, जगमीत सिंह आनंद, दयाल शंकर गोस्वामी, विनोद जायसवाल ,जहीर आलम अंसारी, महबूब अली प्रमुख रहे।