उत्तराखंड: कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम संपन्न, जल्द घोषित होंगे 27 जिलाध्यक्ष
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम अब समाप्त हो गया है। ऐसे में पार्टी के 27 सांगठनिक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा अब जल्द ही की जाएगी। माना जा रहा है कि एक-दो दिनों के भीतर जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने बताया कि त्योहारों के कारण संगठनात्मक फैसलों में थोड़ी देरी हुई, लेकिन अब सभी निर्णय शीघ्र ही लिए जाएंगे। माहरा ने कहा कि नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद पार्टी को बूथ स्तर तक और मजबूती प्रदान की जाएगी।सूत्रों के अनुसार, कई जिलों में सर्वसम्मति से नाम तय कर लिए गए हैं, जबकि कुछ जिलों में पैनल पर अंतिम चर्चा चल रही है।

