बागेश्वर: ब्लॉक सभागार कपकोट में राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2024 के सम्बन्ध में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
आज दिनांक 12.09.2024 को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जनपद बागेश्वर द्वारा के ब्लॉक सभागार कपकोट में राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2024 के सम्बन्ध में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू , जिला कार्यक्रम अधिकारी बागेश्वर डॉ० मंजूलता यादव, खण्ड विकास अधिकारी महोदय कपकोट, ज्येष्ट प्रमुख महोदय श्री हरीश मेहरा, द्वारा रिबन काट कर किया गया। कार्यशाला में पोषण माह सितम्बर 2024 में कि जाने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे एनिमिया शिविर, और पोषण मेले और जागरूकता कार्यक्रम आदि कि बारें में चर्चा कि गयी। तथा कुपोषण को कैसे दूर करें, एनिमिया को कैसे दूर करें आदि पर विभिन्न वकताओं द्वारा विचार रखें। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दया दानू, द्वितीय स्थान दीपा दानू तथा तृतीय स्थान दीपा देवी को पुरूस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विमला देवी एवं रंगोली प्रतियोगिता में विद्या देवी एवं मंजू देवी को पुरूस्कृत किया गया। कुपोषित बच्चों को पौष्टिक खाद्यानों से भरपूर पोषण टोकरी भी दी गयी। जिसमें स्थानीय खाद्य पदार्थों में पाए जाने वाले पोषक तत्व की जानकारी के साथ व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में बताया गया व वन स्टॉक सेंटर द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई एंव जिला कार्यक्रम अधिकारी बागेश्वर महोदया द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई पोषण माह कार्यक्रम प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरे सितम्बर माह में आयोजित किया जा रहा हैं। मा० ब्लॉक प्रमुख महोदय द्वारा सुझाव दिया गया की NRLM समूह द्वारा बनाये जा रहे घर के मसालों का प्रयोग आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया जाए जिससे बजार के मिलावट रहित मसालों के प्रयोग से बचा जा सके। कार्यक्रम में प्र० बा० वि० परि.० अधिकारी बागेश्वर रेनू नगरकोटी, प्र० बा० वि० परि.० अधिकारी कपकोट पूजा आर्या, जिला सम्वन्य सुरेन्द्र कुमार, वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक षष्ठी काण्डपाल एवं क्षेत्रीय सुपरवाइजर, राष्ट्रीय पोषण मिशन से ब्लॉक समन्वय, CHO, NRLM समूह की महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहित कुल 100 लोग उपस्थिति रहें।