बागेश्वर: भाजपा जिला कार्यालय में संगठनात्मक चुनाव की कार्यशाला हुई संपन्न

ख़बर शेयर करें

संगठनात्मक चुनाव की कार्यशाला आज बीजेपी जिला कार्यालय बागेश्वर में जिला अध्यक्ष इन्द्र सिंह फर्स्वाण की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रदेश से मुख्य वक्ता के रूप में कुमाऊं प्रभारी पुष्कर सिंह काला संगठन आत्मक चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक श्रीमती मीना गंगोला गंगोलीहाट एवं जिला प्रभारी वीरेंद्र बलदिया जी उपस्थित रहे सर्वप्रथम जनपद बागेश्वर के सभी 381 बूथ में बूथ अध्यक्ष की प्रक्रिया संपन्न होनी है सभी मंडल स्तर पर सभी बूथ में प्रभारी तय कर दिए गए प्रत्येक बूथ में सभी लोगों की सहमति पर बूथ अध्यक्ष तय किए जाएंगे यह प्रक्रिया सभी मंडल स्तर पर होगी
सदस्यता अभियान का क्रम अभी जारी है जिन मंडलों में काम सदस्य बने हैं उनको सदस्य बढ़ाने के लिए 15 तारीख तक का समय दिया गया सभी लोगों से निवेदन किया गया अधिक से अधिक सदस्य जनपद बागेश्वर में बने कार्यक्रम में उपस्थित विधायक बागेश्वर श्रीमती पार्वती दास पूर्व कबीना मंत्री बलवंत सिंह भोरियल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसंती देव कार्यक्रम कार्यक्रम के जिला संयोजक सुरेश कांडपाल सहसंयोजक डॉ राजेंद्र परिहार दयाल कांडपाल ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविंद दानू , ब्लॉक प्रमुख गरुड़ हेमा बिष्ट एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे