कपकोट: ब्लॉक स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा समिति के तहत विकास खंड में जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

ख़बर शेयर करें

ब्लॉक स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा समिति के तहत विकास खण्ड कपकोट के अनतर्गत जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया !
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रशासक श्री गोबिन्द सिंह दानू एवं एसडीओ श्रीमती तनुजा परिहार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया !
विकास खण्ड कार्यालय से सरयू पुल बाजार तक जंगलो को आग से बचाने के लिए जन जागरुकता रैली निकाली ‘
कार्यक्रम मे अल्मोडा शीतलाखेत में वनाग्नि से सुरक्षा के सफल मॉडल को लागू करने हेतु आई टीम प्रशिक्षक ने भी वीपीटी विडियो क्लीप से कार्यक्रम में पहुंचे महिला मंगल दल .वन सरपंचो को प्रशिक्षित किया !
प्रशासक ने कहा कि जंगलो में आग से बचाने के लिए जन जागरुकता एव जन सहभागिता जरूरी है ! क्योंकि वन विभाग में फील्ड कर्मचारियो व स्टाफ की कमी के कारण जंगलो में लगी आग नियंत्रित करना संभव नही है !
इसलिए जन – तंत्र मिलकर ही जंगलो की आग को नियंत्रित किया जा सकता है ! खासकर महिला मंगल दल , सरपंच सहित गॉव में गठित ग्राम पंचायत स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा समितियों को वन विभाग और एस डी आर एफ द्धारा समय समय पर प्रशिक्षित करना जरुरी है ! और साथ ही नुक्कड नाटक , स्लाइड शो , लोक नृत्यों , जंगलो में पैदल मार्च कर भी जन जागरुकता जरूरी है !
एसडीओं श्रीमती तनुजा परिहार ने बताया कि ग्लेशियर रेंज में 12 ग्राम पंचायत स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा समितियों का गठन कर दिया है और महिलाओं से अपील की कि जंगलो से ज्यादा काम काज व लगाव महिलाओ का रहता है ! इसलिए उन्हें भी चिपको आन्दोलन की तरह जन जागरुकता आन्दोलन करना जरूरी है !
वर्तमान समय में हिमालयनी जैव विविधता , पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए जन जागरुकता अति आवश्यकता है !
इस अवसर पर निर्वतमान ज्येष्ट उप प्रमुख हरीश मेहरा , वन क्षेत्राधिकारी – कपकोट श्री धमेन्द्र पाण्डे , ग्लेशियर वन क्षेत्राधिकारी श्री पवन मेहरा श्री प्रताप ऐंठानी , श्रीमती प्रभा गडिया , गोबिन्द कोरेगा , दीपक आर्या , प्रकाश जोशी , किशन सिंह दानू आदि थे !

Ad Ad