डायट डीएलएड अभ्यर्थियों के अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

एक माह के अंतर से भर्ती से वंचित न किए जाने की मांग

बागेश्वर ।
उत्तराखंड राज्य के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से द्विवर्षीय डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) कोर्स 2021-22 के अभ्यर्थियों के अभिभावकों ने आगामी शिक्षक भर्ती में अपने बच्चों को शामिल किए जाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी बागेश्वर में आयोजित सहकारिता मेले में प्रतिभाग करने पहुँचे थे।अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चों का डीएलएड प्रशिक्षण दिसंबर माह में पूर्ण होने जा रहा है, जबकि सरकार द्वारा प्रस्तावित शिक्षक भर्ती शीघ्र जारी की जानी है। ऐसे में मात्र एक माह के अंतर के कारण प्रशिक्षु अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से वंचित हो रहे हैं।

ज्ञापन में कहा गया कि प्रशिक्षण लगभग पूर्ण हो चुका है और अभ्यर्थी अंतिम चरण में हैं, इसलिए उन्हें भी आगामी शिक्षक भर्ती में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाना चाहिए। अभिभावकों ने तर्क दिया कि एक माह के अंतर के कारण राज्य के प्रशिक्षित युवाओं का भविष्य प्रभावित हो सकता है। जो कि 70000 अभ्यर्थियों में से 650 चुन कर डायट से कठिन प्रशिक्षण करते हैं।उन्होंने शिक्षा मंत्री से निवेदन किया कि सरकार मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उन अभ्यर्थियों को भी पात्र माना जाए जिनका डीएलएड कोर्स दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगा। उन्हें भी आगामी प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल होने का मौका दिया जाये।शिक्षा मंत्री ने ज्ञापन प्राप्त कर अभिभावकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या पर सकारात्मक विचार किया जाएगा और विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर उचित निर्णय लिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad