देहरादून :(बिग न्यूज) इन नियुक्ति के लिए निर्वाचन आयोग से मांगी अनुमति

ख़बर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर 183 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चुनाव आचार संहिता के कारण इन चयनितों को नियुक्ति नहीं मिली। अपर शिक्षा निदेशक आरएल आर्य के मुताबिक, इन नियुक्तियों के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति ली जा रही है। प्रदेश में सहायक अध्यापक के 2,906 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए विभाग ने 20 दिसंबर को पांचवें चरण की काउंसलिंग कराई। शिक्षा निदेशालय में हुई काउंसलिंग में बागेश्वर जिले में 44, अल्मोड़ा में 14, चंपावत में 22, पिथौरागढ़ में 38, नैनीताल में 18, देहरादून में तीन, हरिद्वार में नौ, टिहरी में आठ, पौड़ी में नौ और चमोली जिले में 18 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अपर शिक्षा निदेशक के मुताबिक काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति दी जानी थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता की वजह से मामला लटक गया है।