पिथौरागढ़-‘ बेरीनाग में रामलीला की धूम “राम ने तोड़ा धनुष”
श्री नागदेव रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला का मंचन किया जा रहा है । रामलीला तीसरे सामं रामलीला के मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्साधिकारी सिद्धार्थ पाटनी डांo संदीप संयुक्त दंपत्ति थे। रामलीला में तीसरे शाम धनुष यज्ञ में राम ने धनुष तोड़ा और परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन किया गया ।परशुराम लक्ष्मण संवाद ने सभी दशकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।परशुराम की भूमिका जगदीश बिष्ट, लक्ष्मण की भूमिका में लक्ष्य रौतेला, राम की भूमिका में मनीष रौतेला, सीता की भूमिका में सौरभ उप्रेती, रावण की भूमिका नानी बिष्ट, और वाणासुर की भूमिका किशोर जोशी भूमिका ने पात्र की भूमिका निभाई । इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बलवन्त सिंह धानिक, नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान गुड्डू ,डी एल शाह, दीप बिष्ट, राजेश पंत, मनोज रावत, अंशुल डांगी राजेश जेश कार्की, पंकज पंत, कपिल पंत, कुलदीप बोहरा, जीवन पाठक आदि मौजूद थे । उधर पर्यटन नगरी चौकोड़ी में श्री मूलनारायण रामलीला कमेटी के तत्वावधान में प्रथम बार रामलीला का मंचन किया जा रहा है ।रामलीला मुख्य अतिथि ब्लांक प्रमुख विनीता बाफिला और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री फकीर टम्टा रहे ।रामलीला में धनुष यज्ञ और परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन किया ।इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कार्की, दीप उप्रेती, हरीश चुफाल, धीरज जोशी, मनोज सानी, हीरा सिंह गैड़ा आदि मौजूद थे ।