बागेश्वर: हरेला पर्व पर जिला अस्पताल में जिलाधिकारी का वृक्षारोपण एवं निरीक्षण



बागेश्वर हरेला पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिसर में वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया। इसके उपरांत उन्होंने अस्पताल का व्यापक निरीक्षण किया तथा पूर्व निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों की प्रगति की समीक्षा भी की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल की स्वच्छता एवं साफ-सफाई व्यवस्था में आए सुधार की सराहना की, साथ ही यह भी कहा कि अभी भी व्यवस्था को और बेहतर बनाने की काफी गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि अस्पताल एक ऐसा स्थल है जहां हर मरीज को साफ, सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण मिलना चाहिए।
आशीष भटगांई ने वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि मरीजों की सुविधाओं को प्राथमिकता पर रखा जाए और सभी उपकरण क्रियाशील स्थिति में रहें। उन्होंने कहा कि सभी सीसीटीवी कैमरे कार्यशील होने चाहिए ताकि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।
उन्होंने अग्निशमन उपकरणों की स्थिति का भी निरीक्षण किया और उन्हें हर समय चालू स्थिति में रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक अस्पताल में “सुझाव पेटी” अनिवार्य रूप से स्थापित होनी चाहिए, ताकि आमजन सीधे अपने सुझाव एवं शिकायतें प्रशासन तक पहुंचा सकें।
जिलाधिकारी ने एक्स-रे मशीनों के बार-बार खराब होने पर नाराजगी जताई और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी को निर्देशित किया कि इन मशीनों को शीघ्र मरम्मत कराकर सुचारु रूप से संचालित किया जाए, जिससे मरीजों को अनावश्यक असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्सकीय स्टाफ से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं को विस्तार से समझा। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए स्टाफ को सहयोगपूर्ण वातावरण मिलना जरूरी है और उनकी समस्याओं का यथासंभव शीघ्र समाधान किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रशासन मरीजों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिला अस्पताल को “प्रो-पेशेंट” मॉडल के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया और सभी संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।



