बागेश्वर: बदियाकोट के पास दि०-01/01/2025 को गहरी खाई में गिरी अल्टो कार में सवार चारों व्यक्तियों के शवों का पुलिस द्वारा किया गया रेस्क्यू ।

ख़बर शेयर करें

➡️ दिनांक -: 01/01/2024 को कपकोट पुलिस /फायर स्टेशन/ SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि *बदियाकोट के पास एक गाड़ी आल्टो गहरी खाई में गिर गई है जिसमें सवार व्यक्तियों के बारे में पता नही चल पा रहा है।* सूचना प्राप्त होते ही फायर रेस्क्यू टीम, SDRF व थाना कपकोट पुलिस टीम द्वारा *मौके पर घटना स्थल पहुच कर रेस्क्यू अभियान चलाकर पिंडर नदी के ऊपर चट्टान में फंसी 3 बॉडी को रोप स्ट्रेचर के सहारे से कड़ी मशक्कत कर रात को खाई से बाहर निकाल लिया गया था, जिसमें से एक व्यक्ति नहीं मिल पाया था।* आज दिनांक -02/01/2025 को *पुनः सर्च अभियान चलाकर उक्त व्यक्ति के शव को पिंडर नदी के किनारे से रेस्क्यू कर टीम द्वारा स्ट्रेचर में बांधकर 250 मीटर ऊपर रोड पर लाया गया,* जिसमें PM सम्बन्धी अग्रिम कार्यवाही की गई।