बागेश्वर:पुलिस लाईन बागेश्वर में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा, शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा का शुभारम्भ किया गया

ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर की अध्यक्षता में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा(शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा) का हुआ शुभारम्भ ।


पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराये जाने के लिये बागेश्वर पुलिस तैयार।
पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके की अध्यक्षता में बीते रोज दिनाँक:-24.02.25 से पुलिस लाईन बागेश्वर में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा, शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा का शुभारम्भ किया गया ।
👉 पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों के पूर्ण दस्तावेज जॉचने के बाद लोक सेवा आयोग की टीम द्वारा बायोमेट्रीक लेने के बाद ही भर्ती प्रकिया में सम्मिलित किया जा रहा है।
👉 भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की आयोग के निर्देशानुसार वीडियोग्राफी की जा रही है ।
👉 पुलिस भर्ती मैदान के आस पास अराजक तत्वो, भर्ती करवाने का प्रलोभन देने वालो पर विशेष नजर रखी जा रही है।
👉 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा (शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा) के अभ्यर्थियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का प्रवेश भर्ती मैदान के आस-पास भी पुर्ण रुप से वर्जित रखा गया है ।
👉 शारीरिक मानक दक्षता प्रतियोगिताओ में सर्वप्रथम – नापजोख (ऊंचाई-छाती), बाल थ्रो, लंबी कूद, चिनअप, दण्ड बैठक, पुसअप के बाद दौड़ का आयोजन किया जा रहा है ।
👉 भर्ती प्रक्रिया मे पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके (अध्यक्ष चयन समिति), अपर पुलिस अधीक्षक, नैनीताल श्री जगदीश चन्द्र (सदस्य चयन समिति ), सहायक सेनानायक ,46 वी वाहिनी पीएसी श्रीमती प्रतिमा भट्ट (सदस्य चयन समिति ), पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय लाल शाह द्वारा के भर्ती सभी इवेन्टो का निष्पक्षता से पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय
बागेश्वर

Ad Ad