बागेश्वर: थाना कांडा में थाना दिवस आयोजित। पुलिस ने सुनी लोगों की समस्याएं, किया त्वरित समाधान
पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के आदेशानुसार जनपद पुलिस द्वारा समय-समय पर थाना दिवस का आयोजन कर स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया जाता है, जिससे उनकी समस्याओं, सुझावों एवं शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
इसी क्रम में आज दि0-25/10/2025 को प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीमती लता खत्री द्वारा थाना काण्डा में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के ग्रामीणों एवं स्थानीय वरिष्ठ नागरिको ,व्यापार मंडल के सदस्यों, टैक्सी चालक एवं वाहन स्वामी द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को मौखिक रुप से बताया गया जिनका मौके पर उचित समाधान किया गया । इसके अतिरिक्त सभी उपस्थित व्यक्तियों को पुलिस द्वारा चलाए जा रहें अभियान नशा मुक्त उत्तराखंड, साइबर फ्रॉड, यातायात व गांव में घूमने आने वाले बाहरी व्यक्ति, बाबाओं के संबंध में अभियान कालनेमी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही सभी को अवगत कराया गया क्षेत्र में किसी प्रकार मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन की सूचना व अन्य कोई समस्या होने पर आप विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर – 112 पर सूचित करें ।
जनपद पुलिस का उद्देश्य पुलिस और जनमानस के बीच बेहतर संवाद स्थापित कर समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना, जिससे पुलिसिंग और अधिक प्रभावी व जनहितकारी हो सके।

