पुलिस का कमाल: उत्तराखंड मे खोया मोबाइल इंग्लैंड से किया बरामद

ख़बर शेयर करें

चंपावत: देश ही नहीं अब विदेशों से भी मोबाइल रिकवरी का रिकॉर्ड चंपावत पुलिस ने कायम किया है। जिले के पाटी थाना क्षेत्र में 15 मई 2025 को दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने फोन खोजने के लिए सीईआईआर पोर्टल का उपयोग किया और उसकी लोकेशन इंग्लैंड में पाई।
पुलिस ने सिर्फ फोन की लोकेशन ट्रेस नहीं की…बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई करते हुए फोन को इंग्लैंड से मंगाकर सीधे स्वामी के सुपुर्द किया। कमल सिंह की पत्नी दीपा बोहरा को मोबाइल लौटाते हुए पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा कि यह प्रयास हर नागरिक के लिए संदेश है कि पुलिस हर मामले को गंभीरता से लेती है। फोन मिलने के बाद दीपा बोहरा और परिवार के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। उन्होंने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे काम से विश्वास और बढ़ता है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस वर्ष अब तक जिले में 126 गुमशुदा फोन रिकवर किए हैं, वहीं अन्य कुमाऊं जनपदों से 31 और देश के विभिन्न राज्यों से पांच फोन भी चंपावत पुलिस ने बरामद किए हैं।

Ad Ad