बागेश्वर: जिले की तीनों निकायों के लिए पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना
बागेश्वर: जिले के 3 निकायों में वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होनी शुरू हो गई है। महाविद्यालय के कंट्रोल रूम से बागेश्वर नगर पालिका और तहसील परिसर कपकोट से नगर पंचायत कपकोट और तहसील परिसर गरुड़ से नगर पंचायत गरुड़ के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। मतदान कराने के लिये रवाना होने से पहले पोलिंग पार्टियों ने इलेक्शन किट लेकर उसका मिलान किया, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियों को इलेक्शन किट उपलब्ध कराई गई। मतदान को शांति पूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों का निरीक्षण किया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतदान कल सुबह 8:00 बजे से शुरू होगा और शाम को 5:00 बजे तक चलेगा।