प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ‘ को उपराष्ट्रपति नायडू ने संगीत नाटक एकेडमी सम्मान से किया सम्मानित,सीएम धामी ने भी दी बधाई

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ‘ को संगीत नाटक एकेडमी सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें उत्तराखंड में लोक संगीत क्षेत्र सराहनीय कार्य करने के लिए दिया गया है। विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में 44 अन्य हस्तियों को भी इस सम्मान से नवाजा गया है। नरेन्द्र सिंह नेगी को वर्ष 2018 के लिए यह पुरस्कार दिया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी तथा अभिनय कला के क्षेत्र में योगदान के लिए श्री दीवान सिंह बजेली को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है।मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पारम्परिक लोक गीत के क्षेत्र में श्री नरेन्द्र सिंह नेगी तथा अदाकारी के क्षेत्र में श्री दीवान सिंह बजेली को दिया गया सम्मान प्रदेश का भी सम्मान है। इससे राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के लोक गीत संगीत एवं अभिनय कला को भी पहचान मिली है।

Ad Ad