बागेश्वर में प्रतिभा सम्मान समारोह, उत्कृष्ट कार्य करने वालों और विद्यार्थियों को मिला सम्मान

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर में प्रतिभा सम्मान समारोह, उत्कृष्ट कार्य करने वालों और विद्यार्थियों को मिला सम्मान

एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने सेवानिवृत्त शिक्षक और मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

बागेश्वर। जनपद बागेश्वर में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील धौनी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बागेश्वर के एसडीएम ललित मोहन तिवारी और विशिष्ट अतिथि सीईओ विनय कुमार आर्या मौजूद रहे।
समारोह में एसोसिएशन की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षक को प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को भी सम्मानित किया गया। बोर्ड परीक्षा 2024-25 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को मंच पर बुलाकर प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
मुख्य अतिथि ललित मोहन तिवारी ने कहा कि समाज में शिक्षा की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और शिक्षक अपने कार्यों से नई पीढ़ी को सही दिशा देते हैं। वहीं सीईओ विनय कुमार आर्या ने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत कर समाज और देश का नाम रोशन करने की अपील की। कार्यक्रम में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पा टम्टा, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार, जिला कोषाध्यक्ष गोविंद आगरी, जिला महामंत्री सुधीर टम्टा,संजय कुमार टम्टा सहित अन्य शिक्षक,विद्यार्थी और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Ad Ad Ad