उत्तराखंड – पहाड़ की प्रीति बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड – जौनसार बावर की प्रीति चौहान ने मेहनत की बदौलत असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्तिपाई है। सावरा गांव की प्रीति चौहान ने अपने माता-पिता सरदार सिंह चौहान जी, बूधो देवी जी तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया है।प्रीति चौहान ने गांव सावरा का खत मनखत का नाम रोशन करने के साथ-साथ जौनसार बावर का नाम भी रोशन किया। प्रीति चौहान ने बीएससी एमएससी b.Ed m.Ed यूटीईटी सीटेट नेट पीएचडी परीक्षा पास की है ।

Ad