बागेश्वर: स्थानीय नागर निकाय चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए तैयारी पूरी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर स्थानीय नागर निकाय चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए नगर निकायों में पूरी तैयारी कर ली गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण,पार्टियों के प्रस्थान व वापसी स्थल व स्ट्रांग रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने अधिकारियों के साथ बीडी पांडे कैंपस बागेश्वर व ओएनजीसी सभागार कपकोट पहुंचे। इस दौरान एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के भी उपस्थित रहे।

बुधवार को नगर पालिका बागेश्वर के लिए पोलिंग पार्टियां बीडी पांडेय परिसर से रवाना हुई,वहीं नगर पंचायत गरुड़ की पोलिंग पार्टियां ब्लॉक सभागार व कपकोट की पोलिंग पार्टियां ओएनजीसी सभागार से रवाना हुई। स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए कुल 36 बूथ बनाये गए है। जिसमें 22 बूथ नगर पालिका बागेश्वर एवं सात-सात पोलिंग बूथ नगर पंचायत गरूड़ एवं कपकोट में बनाए गए है। मतदान केंद्रों पर प्रकाश,बिजली,पानी की व्यवस्था,शौचालय,रैंप आदि की व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज नगर पालिका बागेश्वर में मंडल सेरा दक्षिणी,जिला पंचायत,जिला सैनिक कल्याण,जिला पूर्ति कार्यालय,बिलौना नवीन आदि पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। वहीं नगर पंचायत कपकोट में बमसेरा,भ्यूं और लोक निर्माण अतिथि गृह पोलिंग बूथ का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मतदान पार्टियां पोलिंग बूथों पर पहुंच चुकी थी। इसके अलावा अपराह्न 2 बजे तक तीनों निकायों की सभी मतदान पार्टियां अपने-अपने बूथ पर सुरक्षित रूप से पहुंच चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को बूथ पर ही अवस्थान करने एवं चुनाव को निष्पक्ष,सुरक्षित व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। तथा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने व कराने के कड़े निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसरों को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए मतगणना हाल में निर्धारित टेबल लगाने एवं सीसीटीवी कैमरे व अभिकर्ताओं को बैठने के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि तीनों निकायों में कुल 25321 मतदाता है। जिसमें नगर पालिका बागेश्वर में 8976 पुरूष व 8825 महिला, कुल 17801 व नगर पंचायत गरूड में 2084 पुरूष व 2034 महिला, कुल 4118 मतदाता है। जबकि कपकोट नगर पंचायत में 1704 पुरूष व 1698 महिला मतदाता, कुल 3402 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीनों निकायों को सात जोन व 12 सेक्टर में विभाजित किया गया है।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरसी तिवारी,आरओ मोनिका,अनुराग आर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Ad Ad Ad Ad