बागेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारियां जोरों पर, ‘वन अर्थ वन हेल्थ’ थीम पर होंगे विविध आयोजन।


बागेश्वर जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून, 2025 को किया जाना है। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम प्रधानमंत्री द्वारा ‘वन अर्थ वन हेल्थ’ दी गई है। इसी क्रम में जिला बागेश्वर में भी योग दिवस के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने तथा योग के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर हैं।
योग दिवस से पूर्व, बागेश्वर में योग जागरूकता के लिए कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में, दिनांक 4 मई से 7 मई तक सरयू घाट स्थित बागनाथ मंदिर से प्रतिदिन प्रातः 6.30 से 7.30 बजे तक योग की लाइव स्ट्रीमिंग का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की योग ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर द्वारा योग सत्र संचालित किया जाएगा।
योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, 10 मई को बद्री दत्त पांडे परिसर, बागेश्वर में एक मानव श्रृंखला का आयोजन प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त, 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘हरित योग’ कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
जिला स्तर पर, आयुर्वेद चिकित्सालयों के प्रभारियों द्वारा ग्राम स्तर पर लगातार योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं ब्लॉक स्तर पर भी योग सत्र प्रस्तावित हैं। पुलिस विभाग के जवानों के लिए 13 एवं 14 जून को विशेष योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। 15 जून को तहसील परिसर से रन फ़ॉर योगा का आयोजन होगा। चंडिका मंदिर परिसर को योग पार्क के रूप में विकसित कर वहां भी योग सत्रों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। युवा पीढ़ी को योग से जोड़ने के लिए, जिले के विभिन्न विद्यालयों में चित्रकला, निबंध, रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य आयोजन से एक दिन पूर्व, 20 जून को सरयू गंगा आरती के साथ योग कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम सरयू घाट स्थित बागनाथ मंदिर, केदारेश्वर मैदान कपकोट, कालिका मंदिर कांडा, बैजनाथ मंदिर गरुड़, और अनशक्ति आश्रम कौसानी में आयोजित होगा।
जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली ने समस्त जनपद वासियों से इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने तथा योग के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से uttarakhandayurved.co.in वेबसाइट से ‘योग ब्रेक’ और ‘नमस्ते योग’ ऐप डाउनलोड करने तथा योग शपथ लेने का भी आह्वान किया है।



