उत्तराखंड की 8 दुग्ध संघ सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध कब्जा,21 और 22 फरवरी को इस दुग्ध संघ के होंगे चुनाव
कुमाऊं और गढ़वाल की आठ दुग्ध संघ सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध कब्जा, 21 और 22 फरवरी को नैनीताल दुग्ध संघ के होंगे चुनाव
हल्द्वानी : उत्तराखंड की नौ दुग्ध संघ सीटों में से आठ सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत हासिल की। 5 फरवरी को समिति सदस्यों की सीटों पर मतदान होने के बाद छह फरवरी को सभापति चुने गए। इस दौरान विजयी प्रत्याशियों में सभी भाजपा के लोग हैं। डेयरी निदेशालय से चयनित दुग्ध संघ अध्यक्षों की सूची जारी करते हुए आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
डेयरी दुग्ध उत्पादक संघ के आठ जिलों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं। राज्य में कुमाऊं मंडल के ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चम्पावत व अल्मोड़ा में चुनाव होने थे। वहीं गढ़वाल मंडल के देहरादून, चमोली और पौढ़ी (श्रीनगर) में दुग्ध संघ के समिति सदस्यों से लेकर जिला दुग्ध संघ अध्यक्षों के चुनाव पर विराम लग चुका है। इन चुनावों में आठों जिलों के दुग्ध संघ सीटों पर निर्विरोध भाजपा की जीत दर्ज हुई है।इसमें दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. देहरादून में भूमि सिंह, पौढ़ी (श्रीनगर) में दीपा देवी, चमोली में मंजू देवी, ऊधमसिंह नगर में प्रभा रावत, चम्पावत में पार्वती देवी, पिथौरागढ़ में भावना भट्ट और अल्मोड़ा में गिरीश चंद्र खोलिया ने निर्विरोध जीत हासिल की है। डेयरी विकास निदेशालय के निदेशक संजय खेतवाल ने बताया कि सभी राज्य की आठ सीटों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए हैं। सभी के आधिकारिक निर्वाचन आदेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं।
16 दिन बाद होंगे नैनीताल दुग्ध संघ के चुनाव
नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ लि. के चुनाव को भी हाई कोर्ट से हरी झंडी मिल गई है। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण उत्तराखंड देहरादून के सचिव रमिंद्री मंदवाल की ओर से चुनाव कराने के निर्देश भी जारी हो चुके हैं। डेयरी विकास निदेशालय के निदेशक संजय खेतवाल ने बताया कि आगामी 21 व 22 फरवरी को नैनीताल-लालकुआं दुग्ध उत्पाक संघ लिमिटेड के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।इसमें 21 फरवरी को दुग्ध समितियों के सदस्य और 22 फरवरी को दुग्ध संघ सभापति का चुनाव कराया जाएगा। अब देखना यह है कि राज्य की बाकी आठ सीटों की तरह क्या नैनीताल दुग्ध संघ पर भी निर्विरोध प्रत्याशी का दबदबा रहेगा या दावेदारों को कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा।