पुनीत सागर अभियान के तहत 81 UK बटालियन NCC बागेश्वर के नगर क्षेत्र के विद्यालयों के NCC कैडटों के द्वारा नगर क्षेत्र में जनजागरूकता रैली

ख़बर शेयर करें

पुनीत सागर अभियान के तहत 81 UK बटालियन NCC बागेश्वर के नगर क्षेत्र के विद्यालयों के NCC कैडटों के द्वारा नगर क्षेत्र में एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।सरयू गोमती घाट के आस पास कैडटों के द्वारा सांकेतिक रूप से मौसम प्रतिकूल होने के बावजूद स्वच्छता कार्यक्रम संचालित किया और बागेश्वर नगर के आम लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि वे अपने नगर को ,अपनी सड़कों को ,अपनी नदियों को ,अपने घर तथा मोहल्लों को साफ़ सुथरा रखें तथा इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें । कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें ।बाज़ार से सामान लाने हेतु कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करें । पॉलीथीन का इस्तेमाल न करें ।सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें ।आज नदियों में प्रदूषण होने की वजह से समुद्र प्रदूषित हो गए हैं जिससे समुद्री जीव जन्तुओं के अस्तित्व को ख़तरा पैदा हो गया है इसलिए यह आवश्यक हो गया है कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आए । हम एक पेड़ लगाकर तथा एक पेड बचाकर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं । रैली से पहले NCC कैडेटों ने भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत जन्म दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया जहाँ जिलाधिकारी महोदय के द्वारा स्वच्छता सड़क सुरक्षा तथा नशा उन्मूलन की NCC कैडेटों व उपस्थित जन समुदाय को सपथ दिलायी ।पुनीत सागर अभियान कार्यक्रम का संचालन बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल VK उप्रेती ,एडम ऑफ़िसर कर्नल रविन्द्र भंडारी के निर्देशन में किया गया ।इस अवसर पर मेजर दीप चंद्र जोशी ,नायब सूबेदार कुंवर सिंह हवलदार सुरेंद्र बहादुर ,प्रकाश जोशी क़िसन जोशी आदि लोग उपस्थित थे

Ad