बागेश्वर: राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली जनजागरूकता रैली
बागेश्वर 11 जनवरी ,विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर के छात्र छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों में जन जागरूकता रैली निकाली ।रैली में शामिल छात्र जन जन का है एक ही नारा -कुष्ठ मुक्त हो देश हमारा ,गाँव गाँव और शहर शहर -कुष्ठ मुक्त की चली लहर ,एम.डी.टी.खाओ-कुष्ठ मिटाओ,जन सहयोग की शक्ति से -कुष्ठ मिटेगा बस्ती से आदि प्रेरणास्पद नारों के साथ जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहे थे ।रैली को हरी झंडी दिखाते हुए प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने कहा कि समाज में भ्रांतियां है कि कुष्ठ रोग एक देवीय प्रकोप है ,ये पुराने जन्मों के कर्मों का फल है या ये वंशानुगत है ये सब भ्रांतियां है ।कुष्ठ रोग माइको बैक्टीरियम लेपराइ जीवाणु से होता है जो इलाज से पूरी तरह से ठीक हो जाता है ।सभी सरकारी अस्पतालों में इसका नि :शुल्क उपचार उपलब्ध है ।कुष्ठ रोग के लक्षण दिखाई देने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इसका पूरा इलाज कराना चाहिए ।कुष्ठरोग पूर्ण इलाज करने से पूरी तरह ठीक हो जाता है ।कुष्ठ प्रभावित अंग में सूनापन ,दाग,धब्बे दिखाई देते हैं ।मल्टी ड्रग थैरेपी के द्वारा रोगियों का इलाज किया जाता है ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।